No photo description available.                                   

 

बीएचयू : प्रख्यात कार्डियोलाजिस्ट पद्मश्री प्रो टी के लहरी साहब , सेवानिवृत्ती के बाद भी बीएचयू को अपनी सेवाएं दे रहे है । खासबात यह है कि पेंशन से सिर्फ अपने भोजन के लिए पैसा लेते है शेष पैसा बीएचयू को दान दे देते है । एक तरफ जहां इनके पेशे से जुडे लोग लक्जरी कार से दवा कंपनी और पैथालॉजी के सौजन्य से दौडते नजर आते है वही इस महान व्यक्तित्व ने आज तक कोई वाहन ही नहीं खरीदा । यह महान विभूति आज भी अपने आवास से अस्पताल तक पैदल ही आते जाते है ……महामना के मानस पुत्र को मेरा सादर चरण स्पर्श है…..ऊं नम : शिवाय