ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की महादशा के अनुसार फल
जन्म कुंडली से हम यह जानकारी करते है की कोनसे ग्रह की महादशा समस्या पैदा कर रही तो उस ग्रह का उपाय करना चाहिए, अनुकूल और प्रतिकूल दोनों ग्रहों की महादशा का उपाय करना चाहिए, ग्रह हमारे अनुकूल है या प्रतिकूल यह जो ग्रहों की महादशा आपके अनुकूल, भाग्येश, योगकारक और मित्र है, केंद्र त्रिकोण के स्वामी हैं, लग्नेश है, तो उन ग्रहों की महादशा मे भी उपाय करना चाहिए। जो ग्रहों की महादशा आपके प्रतिकूल हैं मारक, बाधक, नीच के, शत्रु या अकारक हैं तो उनकी महादशा हमारे लिए लाभ नहीं कर सकती है। अनुकूल या प्रतिकूल ग्रह के महादशाके उपाय अलग अलग होगे, अनुकूल ग्रह की महादशा मे रत्न धारण करना चाहिए, अनुकूल ग्रह की महादशा मे मंत्रोच्चार या पूजन विधि तथा प्रार्थना कर सकते है। प्रतिकूल ग्रह की महादशा, मारक, बाधक, नीच के, शत्रु या अकारक है तो ग्रहों की महादशा मे वस्तुओं का दान करना चाहिए। अनुकूल ग्रह की महादशा मे उपाय मंत्रोच्चार या पूजन होता है.!!
*”ज्योतिष शास्त्र, वास्तुशास्त्र, वैदिक अनुष्ठान व समस्त धार्मिक कार्यो के लिए संपर्क करें:-
Recent Comments