बुध ग्रह
बुध ग्रह वाणी, व्यापार व स्वास्थ्य का कारक माना गया है | यह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है| बुध वाक् कला का भी द्योतक है | विद्या और बुद्धि का सूचक है |
बुध के अशुभ होने का कारण
अपनी बहन अथवा बेटी को कष्ट देने एवं बुआ को कष्ट देने, साली एवं मौसी को कष्ट देने से बुध अशुभ फल देता है। इसी के साथ कला प्रेमियों को कष्ट देनेपर भी बुध अशुभ फल देता है।
कुंडली में बुध की अशुभता पर
दाँत कमजोर हो जाते हैं। सूँघने की शक्ति कमहो जाती है। गुप्त रोग हो सकता है। व्यक्ति वाक् क्षमता भी जाती रहती है।वह बोलते बोलते रुक जाना वाणी का विकार मिर्गी आना,नौकरी और व्यवसाय में धोखा और नुक्सान हो सकता है।
ये करें उपाय-
·भगवानगणेश व माँ दुर्गा की आराधना करे |
·गौ सेवा करे |
·ताबें के प्लेट में छेद करके बहतेपानी में बहाएँ।
·अपने भोजन में से एक हिस्सा गाय को, एक हिस्सा कुत्तों कोऔर एक हिस्सा कौवे को दें, या अपने हाथ से गाय को हरा चारा, हरा सागखिलाये।
·उड़दकी दाल का सेवन करे व दान करे |
·बालिकाओं को भोजन कराएँ।
·किन्नेरो को हरी साडी, सुहाग सामग्री दान देना भी बहुत चमत्कारी है |
·ॐ बुं बुधाय नमः का १०८ बार नित्य जाप करना श्रेयस्कर होता है आथवागणेशअथर्वशीर्ष का पाठ करे|
·पन्ना धारण करे या हरे वस्त्र धारण करे |
बुधपारिवारिक उपाय:
यदि कुन्डली मे बुध अशुभ प्रभाब दे रहा हो तो परिवार मे बुध अर्थातबहनें या बहनों के तुल्य लोगों का आदर सत्कार करना चहिये उनकी सेवा करनीचहिये उन्हें प्रसन्न रखना चहिये , यदि परिवार मे बहनें या बहनों के तुल्यलोग आपसे संन्तुष्ट रहेंगे तो बुध के अशुभ प्रभाव से आप बचे रहेंगे !
बुध दान (दिन – बुधवार)
बुध ग्रह कि शांति हेतु हरे पन्ना, मूँग, घी,हरा कपड़ा, चाँदी, फूल, काँसे का बर्तन,कपूर का दान करने से शुभ फल कि प्राप्ति होती हैं
दान किसे और कब दें
दान के विषय में शास्त्र कहता है कि दान का फल उत्तम तभी होता है जब यह शुभ समय में सुपात्र को दिया जाए।
·इन वस्तुओं के दान के लिए ज्योतिषशास्त्र में बुधवार के दिन दोपहर का समय उपयुक्त माना गया है.
·किसी छोटी कन्या को बुध की वास्तु दान दें|
बुध की शांति के लिए टोटके
·अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा निरन्तर उसकी देखभाल करनी चाहिए। बुधवार के दिन तुलसी पत्र का सेवन करना चाहिए।
·बुधवार के दिन हरे रंग की चूडिय़ाँ स्त्रियों को दान करनी चाहिए।
·हरी सब्जियाँ एवं हरा चारा गाय को खिलाना चाहिए।
·बुधवार के दिन गणेशजी के मंदिर में मूँग के लड्डुओं का भोग लगाएँ तथा बच्चों को बाँटें।
·घर में खंडित एवं फटी हुई धार्मिक पुस्तकें एवं ग्रंथ नहीं रखने चाहिए।
·अपने घर में कंटीले पौधे, झाडिय़ाँ एवं वृक्ष नहीं लगाने चाहिए। फलदार पौधे लगाने से बुध ग्रह की अनुकूलता बढ़ती है।
·तोता पालने से भी बुध ग्रह की अनुकूलता बढ़ती है।
·बुध की शांति के लिए स्वर्ण का दान करना चाहिए.
·हरा वस्त्र, हरी सब्जी, मूंग का दाल एवं हरे रंग के वस्तुओं का दान उत्तम कहा जाता है.
·हरे रंग की चूड़ी और वस्त्र का दान किन्नरो को देना भी इस ग्रह दशा मेंश्रेष्ठ होता है.
·बुध ग्रह से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी ग्रह की पीड़ामें कमी ला सकती है.
·बुध की दशा में सुधार हेतु बुधवारके दिन व्रत रखना चाहिए.
·गाय को हरी घास और हरी पत्तियां खिलानी चाहिए.
·ब्राह्मणों को दूध में पकाकर खीर भोजन करना चाहिए.
·बुध की दशा में सुधार केलिए विष्णु सहस्रनाम का जाप भी कल्याणकारी कहा गया है.
·रविवार को छोड़करअन्य दिन नियमित तुलसी में जल देने से बुध की दशा में सुधार होता है.
·अनाथों एवं गरीब छात्रों की सहायता करने से बुध ग्रह से पीड़ित व्यक्तियोंको लाभ मिलता है.
·मौसी, बहन, चाची बेटी के प्रति अच्छा व्यवहार बुध ग्रह कीदशा से पीड़ित व्यक्ति के लिए कल्याणकारी होता है.
विशेष प्रभाव के लिए नीचे ध्यान दें
बुध के दुष्प्रभावनिवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु बुधवार का दिन, बुध के नक्षत्र (आश्लेषा, ज्येष्ठा, रेवती) तथा बुध की होरा में अधिक शुभ होते हैं।
क्या न करें-
ज्योतिषशास्त्र में जो उपाय बताए गये हैं उसके अनुसार बुध कमज़ोर अथवा पीड़ित होने पर व्यक्ति को
·प्रतिदिन हरे पदार्थ नहीं खाना चाहिए.
·हरे वस्त्र धारण नहीं करना चाहिए.
Recent Comments