काशी विद्वत् परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष , अभिनव पाणिनि स्वरूप, मम सदृश अनेकशः अकिंचन छात्रों के कृपामूर्ति, व्याकरण सहित, न्याय, वेदांत, मीमांसा आदि शास्त्रों के प्रति पूर्ण समर्पित, अध्यापन एवं शास्त्र परिचर्चा के माध्यम से अहर्निश माँ शारदे की साधना में रत , विश्वभारती सहित अनेकों पुरस्कारों से अलंकृत पू० श्री ……… शुक्ल गुरु जी को, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार द्वारा #पद्मश्री सम्मान हेतु उद्घोषित किये जाने पर बहुत बहुत शुभकामनाएँ एवं बधाई…..
भारत सरकार द्वारा यह घोषणा इस उक्ति को चरितार्थ करती है…. #स्वदेशे_पूज्यते_राजा_विद्वान_सर्वत्र_पूजते
जयतु भारतम् जयतु संस्कृतम्
Recent Comments